पूर्वांचल के दमदार बसपा नेता अम्बिका चौधरी ने पार्टी से दिया इस्तीफा, थामेंगे सपा का दामन

punjabkesari.in Saturday, Jun 19, 2021 - 04:05 PM (IST)

बलियाः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में सरगर्मी बढ़ती जा रही है। सभी दल अपने मजबूत पृष्ठभूमि बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। आरोप-प्रत्यारोप के साथ ही दल-बदल की राजनीति भी शुरू हो गई है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी को एक और तगड़ा झटका दिया है। बसपा की वरिष्ठ नेता अम्बिका चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

बता दें कि पूर्वांचल के दमदार नेताओं में से एक अम्बिका चौधरी ने यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बसपा से विदाई ले ली है। चौधरी पूर्व की सपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं। इसके साथ ही आज शनिवार को सपा ने चौधरी के बेटे आनंद चौधरी को जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार घोषित किया है। जिसके बाद अम्बिका चौधरी ने बीएसपी से इस्तीफा दे दिया है। वह जल्द फिर से समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static