कानून की छात्रा की फर्जी ID बनाकर इंस्टा पर पोस्ट किया अश्लील वीडियो, सड़क पर की छेड़खानी; सिपाही गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 10:45 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) शहर में सोशल नेटवर्किंग साइट ‘इंस्टाग्राम' (Instagram) पर विधि (Law) की एक नाबालिग छात्रा (Minor Student) की फर्जी आईडी बनाकर उस पर अश्लील वीडियो अपलोड करने के आरोप में एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है।
PunjabKesari
कॉलेज गेट पर सिपाही से छात्रा की हुई थी मुलाकात
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बृहस्पतिवार को बताया कि भोजीपुरा क्षेत्र के एक गांव की मूल निवासी और प्रेमनगर क्षेत्र में किराये के मकान में रह रही 17 वर्षीय कानून की एक छात्रा ने बुधवार को उनसे मुलाकात कर शिकायत की थी। लड़की का कहना है कि कुछ महीने पहले कॉलेज गेट पर सिपाही ओम श्याम हरि से उसकी मुलाकात हुई थी। सिपाही ने धीरे-धीरे उससे बातचीत शुरू कर दी और बातों—बातों में उसका मोबाइल नंबर ले लिया। उन्होंने बताया कि छात्रा का आरोप है कि कुछ दिन बाद ही सिपाही ने उससे अश्लील बातें शुरू कर दीं। विरोध करने के बावजूद जब वह नहीं माना तो छात्रा ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया। इसी के बाद आरोपित सिपाही ने छात्रा की फर्जी ‘इंस्टाग्राम' आइडी बनाई और उस पर एक-एक कर कई अश्लील वीडियो अपलोड कर दिए।
PunjabKesari
सिपाही ने सीआइ पार्क बुलाकर छात्रा से की छेड़छाड़
छात्रा ने विरोध किया तो वीडियो डिलीट करने के नाम पर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बाद में सिपाही ने प्रेमनगर स्थित सीआइ पार्क बुलाकर छात्रा से छेड़छाड़ की। चौधरी ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर हुई प्रारंभिक जांच में आरोपों की पुष्टि हो गई है। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने सिपाही के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम, आईटी अधिनियम और भारतीय दण्ड विधान की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सिपाही को निलंबित भी कर दिया गया है। उसे बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया गया। मूलरूप से फिरोजाबाद निवासी ओम श्याम हरि साल 2021 बैच का सिपाही है। इन दिनों वह पुलिस लाइन में तैनात था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

Recommended News

static