Power Corporation: अब 4जी में अपग्रेड होंगे बिजली के प्रीपेड मीटर, बिलिंग की समस्या से मिलेगी मुक्ति

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2022 - 03:52 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश बिलिंग की समस्या को दूर करने के लिए पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने 4जी तकनीक पर आधारित स्मार्ट बिजली के मीटर लगाने का निर्देश दिया है। इस निर्देश के बाद अगले महीने से स्मार्ट मीटर लगने शुरू हो जाएगे। इस से लोगों को हो रही बिलिंग की समस्या को दूर किया जा सकेगा। इस तकनीक के जरिए घरों में लगे हुए पुराने बिजली मीटरों को ही अपडेट कर उन्हें स्मार्ट मीटर बना दिया जाएगा।

बता दें कि मौजूदा समय में लोगों के घरों में पुरानी तकनीक (3जी) का प्रीपेड बिजली मीटर लगने की वजह से लोगों को बिलिंग आदि की दिक्कत हो रही है। वो अब जल्द दूर होने वाली है। इसके लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने प्रीपेड मीटर लगाने वाली कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी प्रा. लि. को पुरानी तकनीक वाले प्रीपेड मीटरों को 4जी तकनीक में अपग्रेड करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार पूरे प्रदेश में 12 लाख मीटर ऐसे हैं जो पुरानी तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं और इन्हें ही स्मार्ट मीटर में बदल दिया जाएगा।

पावर कॉर्पोरेशन के निदेशक ने सीईओ को भेजा पत्र
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार की तरफ से इस संबंध में कंपनी के सीईओ को पत्र भेजकर तत्काल कार्यवाही के लिए कहा गया है। इस निर्देश की खास बात यह है कि मीटर अपग्रेड करने के बदले उपभोक्ताओं को कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना पड़ेगा। आदेश के तहत ये सभी मीटर अपग्रेड किए जाएंगे। बताया जाता है कि कॉर्पोरेशन प्रबंधन के इस फैसले से प्रीपेड मीटर में सबसे ज्यादा आने वाली जंपिंग की शिकायत दूर होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static