धर्मेंद्र के निधन के 21 दिन बाद पहली बार साथ दिखीं प्रकाश कौर और हेमा मालिनी! दोनों पत्नियों के बीच ये क्या हुआ?

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 01:26 PM (IST)

UP Desk : बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र के निधन के 21 दिन बाद देओल परिवार ने एक ऐसा भावुक और ऐतिहासिक पल देखा, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। इस दौरान धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी पहली बार एक साथ सार्वजनिक रूप से नजर आईं। दोनों के बीच दिखा सम्मान और समर्पण लोगों के दिलों को छू गया।

धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार गहरे शोक में डूबा हुआ है। उनके चाहने वाले और फैंस सोशल मीडिया से लेकर प्रार्थना सभाओं तक नम आंखों से उन्हें याद कर रहे हैं। देशभर में उनके प्रशंसकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि धर्मेंद्र जैसे महान कलाकार सदियों में एक बार जन्म लेते हैं।


View this post on Instagram

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini)


श्रद्धांजलि के लिए आयोजित हुईं कई प्रार्थना सभाएं
धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के बाद देओल परिवार की ओर से कई प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया। सबसे पहले मुंबई में करीबी दोस्तों और परिवारजनों की मौजूदगी में प्रार्थना सभा रखी गई, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शामिल हुए। इसके बाद उनकी पत्नी और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने दिल्ली में धर्मेंद्र की आत्मा की शांति के लिए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया, जिसमें सिनेमा, राजनीति और समाज से जुड़े कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।

मथुरा में हुई भावुक प्रेयर मीट
13 दिसंबर 2025 को उत्तर प्रदेश के मथुरा में धर्मेंद्र के लिए एक और प्रार्थना सभा आयोजित की गई। यह आयोजन इसलिए भी खास रहा क्योंकि मथुरा से हेमा मालिनी का गहरा जुड़ाव है। इस मौके पर देओल परिवार के दोनों पक्ष एक साथ नजर आए, जो सभी के लिए बेहद भावुक क्षण बन गया।

यह भी पढ़ें : फिल्म जगत ने खोया एक और सुपरस्टार! दिग्गज एक्टर के निधन से टूटी इंडस्ट्री, अपार्टमेंट में मिला शव, फैंस में शोक की लहर 

पहली बार साथ दिखीं धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां
मथुरा की प्रेयर मीट के बाद हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी एक साथ दिखाई दीं। वीडियो में सनी देओल, बॉबी देओल और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। दुख की इस घड़ी में परिवार की एकजुटता ने फैंस और आम लोगों को भावुक कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static