प्रयागराज: 366 नए लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 16107

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 08:11 AM (IST)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज जिले में शुक्रवार को 366 और व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद यहां संक्रमित लोगों की संख्या 16,107 पहुंच गई। जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डॉ ऋषि सहाय ने बताया कि संक्रमण से शुक्रवार को चार व्यक्तियों की मौत हो गई। प्रयागराज में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 226 हो गई है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 61 व्यक्तियों को उपचार के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अभी तक 3,952 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। डॉ. सहाय ने बताया कि शुक्रवार को 350 लोगों ने घर में पृथक-वास पूरा किया और अभी तक कुल 8,295 लोग घर में पृथक-वास पूरा कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static