4 दोस्त, 1 बाइक और 1 रात… तेज रफ्तार ने छीन ली 3 जिंदगियां, एक अस्पताल में जिंदगी से लड़ रहा जंग

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 11:52 AM (IST)

Prayagraj News (सैय्यद रजा): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीते बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा शिवकुटी थाना क्षेत्र के मजार चौराहे के पास हुआ, जब चार युवक एक ही बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे।

रावण की शोभायात्रा देखकर लौट रहे थे चारों युवक
मिली जानकारी के मुताबिक, चारों युवक आदर्श (22), शनि (20), आशुतोष (23) और गोलू (17) कटरा इलाके से रावण दहन की शोभायात्रा देखकर एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। रात करीब 11:30 बजे, ओल्ड कैंट स्कूल के पास बाइक अनियंत्रित हो गई और बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चारों युवक सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें कुचल दिया, जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

गोलू की हालत नाजुक
हादसे में चौथा युवक गोलू गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों के मुताबिक, उसे सिर और छाती में गंभीर चोटें आई हैं।

घटना के बाद मचा हड़कंप
हादसे की सूचना मिलते ही शिवकुटी पुलिस और एसएसपी अभय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि अज्ञात वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग बनी मौत की वजह
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि एक ही बाइक पर 4 लोगों का बैठना और तेज रफ्तार हादसे की मुख्य वजह बनी। रात के अंधेरे और लापरवाही ने तीन घरों के चिराग बुझा दिए। एसएसपी अभय प्रताप सिंह ने कहा कि रात में तेज गति से वाहन चलाना और बाइक पर अधिक सवारियां बैठाना खतरनाक हो सकता है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस जल्द ही जागरूकता अभियान चलाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static