Prayagraj News: फिल्म आदिपुरुष के संवाद से प्रयागराज के संत नाराज,  राजेन्द्र दास बोले- हिंदू देवी- देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2023 - 12:18 AM (IST)

Prayagraj News: साधु-संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत राजेन्द्र दास ने कहा कि आदिपुरूष फिल्म में हिन्दू देवी-देवताओं के फिल्मांकन और उनसे जुडे संवाद से प्रयागराज के साधु-संतो में नाराजगी है।
PunjabKesari
निर्मोही अनि अखाड़ा के अध्यक्ष और परिषद के महामंत्री महंत राजेन्द्र दास ने बताया कि हिंदूओं के आराध्य मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम और हनुमान को इस फिल्म के संवाद से जोड़कर गलत ढंग से चित्रित किया गया है। हिंदू देवी- देवताओं का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फिल्मों के रास्ते देवी-देवताओं को गलत ढंग से संवाद से जोडकर समाज में परोसना बंद नहीं किया गया तो मजPunjabKesariबूर होकर हमें सड़कों पर उतरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को इस प्रकार की बन रही फिल्मों को प्रतिबंधित करना चाहिए जिससे समाज में धार्मिक उन्माद का खतरा हो।

उन्होंने कहा कि फिल्म बनाने से उन्हें कोई गुरेज नहीं है लेकिन वो फिल्में समाज के लिए प्रेरणादायक हो तो बेहतर होंगी। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में अपमानजनक शब्दों और भाषा का प्रयोग किया गया है, जो सनातन धर्म और संस्कृति का अपमान है। महंत राजेन्द्र दास ने कहा कि सरकार के कुछ नुमाइंदे और अखाडा परिषद समेत कुछ साधु संतो को लेकर एक समिति गठित करनी चाहिए जिसमें इस प्रकार फिल्मांकन वाले फिल्मों पर समिति अपनी निर्णय देगी कि यह फिल्म दिखाने योगय है या नहीं। इसके अलावा सरकार एक निर्णय पारित करे कि किसी भी धर्म से जुड़े उनके देवी-देवता या अन्य के प्रति अनादर वाली फिल्मों का निर्माण नहीं हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static