Prayagraj News: रेलवे कार्यालय में घुसकर रेलकर्मी के सिर पर महिला ने बरसाई चप्पलें, Video Viral होते ही सामने आई सच्चाई
punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 01:11 PM (IST)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां प्रयागराज जंक्शन के लोको लॉबी में एक रेलकर्मी की महिला ने पहले चप्पलों से पिटाई कर दी और अपशब्द भी कहे। जब इस बात का पता अन्य कर्मचारियों को लगा तो उनमें हड़कंप मच गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि ये घटना 26 मई की बताई जा रही है।
रेलकर्मी की चप्पलों के साथ पिटाई करने वाली महिला बताई जा रही उसकी पत्नी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रेलकर्मी की चप्पलों के साथ पिटाई करने वाली महिला उसकी पत्नी बताई जा रही है। महिला रेलकर्मी की पिटाई के दौरान 2 पत्नियां रखने और खर्चा ना देने की बात कह रही है। फिलहाल दोनों पिछले कई सालें से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। मारपीट की खबर जब रेलवे प्रशासन को लगी तो ऑन ड्यूटी रेलकर्मी को पीटने और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले को लेकर जीआरपी और आरपीएफ ने जांच पड़ताल की। जांच में पता चला कि दोनों के बीच में कोर्ट में मुकदमा चल रहा है और कोर्ट के आदेश पर महिला को भरण पोषण के लिए पैसे भी दिए जा रहे हैं।
वायरल वीडियो में खर्चा ना देने की बात कह रही महिला
बताया जा रहा है कि महिला वीडियो में खर्चा ना देने की बात कह रही है। लेकिन अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया कि उनके बीच विवाद क्यों हुआ। वहीं महिला के बेटे ने भी जीआरपी में शिकायत की है कि उसकी मां को गलत तरीके से छुआ गया है, लेकिन वायरल वीडियो में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है। अब यह वीडियो अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल विवाद क्यों हुआ इसका पता तो जांच के बाद ही चलेगी, लेकिन सरकारी काम में बाधा और ड्यूटी के दौरान मारपीट को लेकर जीआरपी और आरपीएफ कार्रवाई के मूड में दिखाई पड़ रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

निक्की हेली का दावा- US और दुनिया के लिए बड़ा खतरा है चीन, युद्ध की तैयारी कर रहा बीजिंग

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा

Radha Ashtami: आज है श्रीकृष्ण को प्राणों से भी प्रिय राधारानी का जन्मोत्सव, पढ़ें कथा

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert