Premananad maharaj ki news: प्रेमानंद जी महाराज के लिए देशभर में दुआ का दौर जारी, मुस्लिम युवाओं ने दरगाह साबिर पाक में चढ़ाई चादर

punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 04:24 PM (IST)

Premananad maharaj ki news: संत प्रेमानंद जी महाराज की अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए देशभर में दुआ का दौर जारी है। हरिद्वार के पिरान कलीयर में मुस्लिम युवाओं ने दरगाह साबिर पाक में जाकर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए चादर चढ़ाई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह आयोजन प्रेमानंद जी महाराज के प्रति सम्मान और उनके स्वास्थ्य की कामना के लिए किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि इस तरह के सांप्रदायिक सहयोग और भाईचारे के संदेश से समाज में प्रेम और सौहार्द बढ़ता है।

Premananad maharaj ki news
वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की आए दिन तबियत बिगड़ने की खबर सामने आती रहती है। संत पिछले करीब दो दशकों से पॉलीसिस्टिक किडनी रोग से पीड़ित हैं, जिसके कारण उनकी दोनों किडनियां खराब हैं। उनके वृंदावन स्थित आवास पर नियमित रूप से उनका डायलिसिस किया जाता है। 18 से 20 सालों से लगातार वह इस बीमारी से जूझ रहे हैं। ऐसे में उनके भक्त काफी चिंतित दिखाई पड़ते हैं और उन्हें अपनी किडनी देना चाहते हैं। मगर संत हरबार भक्तों की इस प्रेमभरी पेशकश को ठुकरा देते हैं।

भक्त की भावपूर्ण पेशकश (Premananad maharaj ki news)
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिला निवासी रमेश चंद्र शुक्ला ने प्रेमानंद महाराज को अपनी एक किडनी दान करने की इच्छा जाहिर की है। प्रेमानंद महाराज से अद्भुत प्रेम करने वाले रमेश चंद्र शुक्ला ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनको अपनी एक किडनी दान करने की भावपूर्ण पेशकश की है। उन्होंने कहा कि प्रेमानंद महाराज केवल एक संत ही नहीं, बल्कि समाज के सच्चे मार्गदर्शक और विचारक हैं। उनकी आवश्यकता समाज को हर समय रहती है। इसलिए रमेश चंद्र चाहते हैं कि महाराज स्वस्थ रहें और समाज को अपना आशीर्वाद और मार्गदर्शन लगातार देते रहें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static