Premanand maharaj ki ki tabiyat kaisi hai: प्रेमानंद जी महाराज ने धूमधाम से मनाई दिवाली, राधा रानी के साथ झिलमिलाते दीपों का आनंद

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 02:39 PM (IST)

Premanand maharaj ki ki tabiyat kaisi hai: पिछले कई दिनों से प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर तरह तरह की खबरे सामने आ रही थी, लेकिन अब उनके भक्तों के लिए एक अच्छी खबर है। महाराज जी अब पूरी तरह ठीक हैं और उन्होंने दिवाली का जश्न बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस बार उनकी दिवाली इसलिए खास रही कि उनके साथ राधा रानी की मूर्ति भी थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि महाराज जी अपने अनुयायियों के साथ फुलझड़ी जलाते और आतिशबाजी का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। महाराज जी कभी राधा रानी को देखते हैं और कभी आसमान में जलती रोशनी का आनंद लेते हैं। वीडियो देखकर भक्त खुशी से झूम उठे।

महाराज जी ने हाल ही में अपने पुराने दिनों की दिवाली को याद करते हुए कहा कि पहले उनकी दिवाली कठिनाई भरी होती थी।


उन्होंने बताया, “हम भूखे रहते, रोटी मांगने जाते, लेकिन दिवाली के दिन रोटी नहीं मिलती थी। शाम को लोग दिवाली मनाते और हम अंधेरे में बैठकर श्री जी को गोद में लेकर आंसुओं के बीच दिवाली मनाते थे। वही हमारी दीपावली थी।”
 

आज, अपने अनुयायियों के बीच दिवाली का आनंद लेते हुए प्रेमानंद जी महाराज की यह दिवाली उनके जीवन में खुशियों और प्रकाश का प्रतीक बन गई।

यह भी पढ़ें- 
 Premananad maharaj ki news: प्रेमानंद जी महाराज के लिए देशभर में दुआ का दौर जारी, मुस्लिम युवाओं ने दरगाह साबिर पाक में चढ़ाई चादर

जब प्रेमानंद महाराज की दिवाली होती थी बिना दीप और बिना भोजन... सुनाया हैरान करने वाला किस्सा

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static