चीन समेत कई देशों में कछुए का मांस ले जाने की थी तैयारी, 6 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 11:02 PM (IST)

बाराबंकीः इंसान की निर्दयता कहें या इंसानियत का खत्म होना...जब वहशी बनता है तो सारी हदें पार कर देता है। खासकर बेजुबानों को तकलीफ देना। चमगादड़, गर्भवती हथनी और अब उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में चीन समेत कई देशों में सुप बनाने के लिए कछुए का मांस तस्कर करते हुए पुलिस ने तस्करों को पकड़ा है।

पुलिस ने 6 इंटरस्टेट तस्करों को उस वक्त पकड़ा है जब वे कछुए का सवा कुंटल मास थर्माकोल के डिब्बो में मछली के नीचे छिपा कर तस्करी के लिए ले जा रहे थे।

बता दें कि Calipee प्रजाति के कछुए के मांस की चीन, हांगकांग,सिंगापुर, मलेशिया समेत कई देशों में सुप बनाने के लिए बहुत मांग रहती है। वहीं न्यायालय के आदेश पर थाना लोनिकटरा पुलिस ने मांस को जलाकर नष्ट कर दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static