सिपाही को अवकाश नहीं देने और उसकी पत्नी की मौत मामले में एक्शन की तैयारी, एसपी ने जांच के दिए आदेश

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 07:14 PM (IST)

बलिया: जिले के पुलिस अधीक्षक ने सिकंदरपुर थाने के एक सिपाही को थाना प्रभारी द्वारा अवकाश नहीं दिये जाने और कथित तौर पर उपचार के अभाव में उसकी पत्नी की मौत के मामले में शुक्रवार को जांच के आदेश दिए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रांत वीर ने बताया कि सिपाही प्रदीप सोनकर की ओर से उन्हें प्रेषित एक शिकायत पत्र सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ है जिसमें थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

सोनकर ने आरोप लगाया, ‘‘मैं अपनी बीमार पत्नी के इलाज के खातिर सिकंदरपुर थाना के प्रभारी दिनेश पाठक के पास अवकाश के लिए 27 जुलाई को गया तो उन्होंने मुझे डांट कर भगा दिया, जिसके बाद मैं थाना के मुख्य आरक्षी से डाक लेकर गत 29 जुलाई की रात घर के लिए निकला। मेरे घर पहुंचने से पहले मेरी पत्नी की मौत हो गई।''

सोनकर ने पत्र में कहा कि उनकी पांच माह की पुत्री है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘थाना प्रभारी ने अवकाश दे दिया होता तो मैं अपनी पत्नी का उचित इलाज करवा लेता, जिससे उसकी जान बच सकती थी।'' एसपी ने कहा कि यह पत्र संज्ञान में आने के बाद उन्होंने शुक्रवार को मामले की जांच के आदेश दिए हैं और सिकंदरपुर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशीष मिश्र को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static