कसारी मसारी में असद के शव को दफनाने की तैयारियां पूरी, अतीक नहीं हो पाएगा शामिल

punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 11:47 AM (IST)

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद पर उस वक्त मुसिबतों का पहाड़ टूट जब उसने अपने बड़े बेटे असद की मौत की खबर सुनी। गुरुवार का दिन माफिया अतिक के लिए बेहद मुश्किलों भरा रहा। एक तरफ बेटा एनकाउंटर में बेटा खोया। वहीं दूसरी तरफ कोर्ट ने उसकी 7 दिनों की रिमांड भी मंजूर कर दी। पेशी के दौरान अतीक पर जूते, चप्पल और बोतलें भी फेंकी गईं। आज असद के शव को सुपूर्द ए खाक कर दिया जाएगा। कसारी मसारी में असद के शव को दफनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है, लेकिन अतीक अहमद बेटे के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा।
PunjabKesari
अब सवाल यह उठ रहा है कि माफिया अतीक का पूरे परिवार के सदस्य या तो फरार हैं या फिर जेल में हैं। इस स्थिति में असद का अंतिम संस्कार  कैसे होगा और कौन करेगा? बताया जा रहा है कि माफिया अतीक अहमद अपने बेटे असद के अंतिम संस्कार में जाना चाहता था लेकिन कानूनी कार्रवाई के चलते उसे इजाजत नहीं मिली। दरअसल गुरुवार को देर होने की वजह से कोर्ट में पत्र दाखिल नहीं हो पाया और आज कोर्ट बंद है। ऐसे में असद के नाना हारून और उसके मौसा डॉक्टर उस्मान उसकी बॉडी को झांसी से प्रयागराज लाएंगे।
PunjabKesari
माफिया डॉन अतीक अहमद के बड़े बेटे असद के साथ शूटर गुलाम पुत्र मकसूदन को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए। मौके से विदेशी निर्मित अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। इसकी जानकारी मिलते ही अतीक अहमद पूरी तरह से टूट गया। वह कोर्ट में पेशी के दौरान फूट फूट कर रोने लग गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static