योगी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी तेज! 200 से ज्यादा VVIP गेस्ट... राहुल, सोनिया, अखिलेश को भी न्योता
punjabkesari.in Thursday, Mar 24, 2022 - 12:11 PM (IST)

लखनऊ: यूपी चुनाव में फिर से जीत का परचम लहराकर बीजेपी सत्ता में काबिज हुई है। जिसके चलते अब योगी आदित्यनाथ दोबारा से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। जिसके चलते उनके शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही है। इकाना स्टेडियम योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में 200 VVIP अतिथियों को आमंत्रित करने की सूची तैयार की गई है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।
सूत्रों के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, सोनिया गांधी, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती समेत विपक्ष के तमाम नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि शपथ समारोह में 45 हजार लोग शामिल हो सकते हैं।