आज अयोध्या पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, चौकस सुरक्षा व्यवस्था, सील हुई रामनगरी

punjabkesari.in Sunday, Aug 29, 2021 - 10:02 AM (IST)

अयोध्याः देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज रामनगरी अयोध्या पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर रामनगरी में चौकस सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में जिले को किले में तब्दील कर दिया गया है, वहीं अयोध्या के सभी इंटर पॉइंट पर बैरियर लगाए गए हैं। राष्ट्रपति के आगमन के एक घंटे पहले अयोध्या पूरी तरह से सील रहेगी। जब तक राष्ट्रपति अयोध्या में रहेंगे बाहरी लोगों के आने-जाने पर रोक रहेगी वहीं अभी स्थानीय लोगों को आईडी प्रूफ देख कर प्रवेश दिया जा रहा है।

आगे बता दें कि राष्ट्रपति लगभग 11:30 पर अयोध्या पहुंचेंगे। रामलला के दर्शन करने के साथ ही राम कथा पार्क में रामायण कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे। रामायण कॉन्क्लेव का आयोजन प्रदेश के 17 जिलों में दो नवम्बर तक चलेगा। अयोध्या का ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी तो कई स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। इसके साथ ही राष्ट्रपति हनुमानगढ़ी भी दर्शन करने को जाएंगे।कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static