मथुरा: दान किए गए 1 करोड़ रुपये लेकर पुजारी फारार, मंदिर में श्रद्धालुओं ने किया था दान
punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 04:53 PM (IST)
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोवर्धन कस्बे में स्थित श्री गिरिराज मंदिर में दान में आई एक करोड़ से अधिक की रकम को लेकर एक सेवायत फरार हो गया है। मंदिर के प्रबंधक ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) त्रिगुण बिसेन ने बुधवार को बताया कि यह मामला गोवर्धन के गिरिराज मंदिर का है जहां का एक सेवायत (सेवक) दिनेश चंद्र सोमवार को मंदिर की दानपेटी में आई एक करोड़ नौ लाख 37 हजार 200 रुपए की रकम बैंक में जमा करने के लिए निकला था, मगर वह वहां नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि सोमवार को जब काफी देर इंतजार के बाद भी दिनेश मंदिर नहीं लौटा तो उसे कई बार फोन कर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया।
मंदिर के प्रबंधक चंद्र विनोद कौशिक ने इस सिलसिले में मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया है और आरोपी की तलाश शुरु कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:- Today Weather News: यूपी में आज से इतने दिन तक बारिश... राजधानी बना तालाब, हजरतगंज में डूबी गाड़ियां
यह भी पढ़ें:- लखनऊ में जोरदार बारिश से विधानसभा में पानी घुसा, CM योगी की गाड़ी को दूसरे गेट से निकाला गया...पूरे शहर में भरा पानी