शिक्षक दिवस पर शिक्षा के मंदिर में जमकर उत्पात, प्रधानाचार्य व उप प्रधानाचार्य की बेरहमी से पिटाई
punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 09:26 AM (IST)

सुलतानपुर (कादीपुर): शिक्षक दिवस के पावन पर्व पर कार्यालय में घुसकर प्रधानाचार्य एवं उप प्रधानाचार्य की जमकर पिटाई की गई। जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई। प्रधानाचार्य कक्ष एवं कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की गई। परिसर में खड़ी उप प्रधानाचार्य की कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल प्रधानाचार्य को मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर से लखनऊ रेफर कर दिया गया।
लोहे के राड से दोनों की जमकर पिटाई
मंगलवार को कोतवाली के श्री रामदेव पांडेय इंटर कॉलेज सरैया मुस्तफाबाद में शिक्षक एवं प्रधानाचार्य में जमकर मारपीट हुई। प्रधानाचार्य रघुनायक प्रसाद द्विवेदी एवं उप प्रधानाचार्य देवेंद्र मिश्र की ओर से दी गई तहरीर के अनुसार पुरानी रंजीश को लेकर विद्यालय के सहायक अध्यापक सतीश कुमार मिश्र, सात अज्ञात लोगों के साथ प्रधानाचार्य के कक्ष में घुसकर गाली गलौज देने लगे एवं कक्ष को बंद कर जान से मारने की नीयत से तमंचे के बट एवं धारदार हथियार तथा लोहे के राड से दोनों को जमकर मारा पीटा। जिससे दोनों को गंभीर चोटे आई।
कार्यालय में जमकर तोड़फोड़
आरोप है कि प्रधानाचार्य की जेब से 1780 रुपए एवं उप प्रधानाचार्य की जेब से 5500 रुपए भी निकाल लिया गया। अराजक तत्वों ने प्रधानाचार्य कक्ष एवं कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की जिससे उसमें रखे कुर्सी, मेज सहित अन्य सामान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। दोनों कक्षों के दरवाजे को भी तोड़ दिया गया।
दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी: पुलिस
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम करते हुए एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सीएचसी कादीपुर भिजवाया। कॉलेज को शांति व्यवस्था के मद्देनजर तत्काल बंद कर दिया गया। सीओ शिवम मिश्रा एवं प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीओ शिवम मिश्रा ने बताया कि मौके पर शांति कायम है। घटना की जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल समाचार भेजे जाने तक कॉलेज परिसर में पुलिस बल तैनात है।