मैनपुरी जेल में बंदी की मौतः डिंपल यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- BJP सरकार में गरीबों पर हो रहा अत्याचार

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 01:06 PM (IST)

मैनपुरी (आशीष सक्सेना): उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र में परिजनों के साथ आई भीड़ ने जेल में बंद बंदी की संदिग्ध मौत के बाद सड़क जाम कर जोरदार हंगामा काटा। परिजनों का आरोप था कि, पुलिस प्रशासन की लापरवाही से बंदी की जान गई है। उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए जोरदार हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर कड़ी मशक्कत के बाद सड़क जाम खुलवाया। वहीं, बंदी की मौत के बाद सपा की मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने ट्वीट कर सरकार को घेरा है।

PunjabKesari

बता दें कि, यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गिहार कॉलोनी से जुड़ा है। थाना कोतवाली क्षेत्र के नई मंडी के सामने बिहार कॉलोनी निवासी भूरे पुत्र बारेलाल 2 दिन पूर्व एनबीडब्ल्यू के बारे में जारी होने के बाद पुलिस ने उस को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था। जिसके बाद उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। जैसे ही इस बात की जानकारी परिजनों को मिली तो परिजनों ने आज जिला अस्पताल के सामने जाम लगाकर हंगामा काटना शुरु कर दिया। परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि जिला अस्पताल के सामने सड़क जाम की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। जिसने परिजनों को समझा-बुझाकर कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुला कर यातायात सुचारू कराया। इसके बाद बंदी की मौत पर सियासत तेज हो गई।

यह भी पढ़ेंः ऑपरेशन जानू' था उमेश पाल हत्याकांड का नाम, कत्ल से पहले असद-शाइस्ता-गुड्डू मुस्लिम ने की थी पार्टी

PunjabKesari

सपा सांसद डिंपल यादव ने सरकार पर साधा निशाना
परिजनों के जोरदार हंगामे और गंभीर आरोपों के बाद मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने ट्वीट कर सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा यूपी में नहीं थम रहा। पुलिस हिरासत में हत्या का सिलसिला मैनपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा भूरा गिहार की हत्या हुई। उन्होंने कहा कि, भाजपा सरकार में गरीबों पर अत्याचार हो रहा है। निंदनीय आरोपी पुलिसकर्मियों को इसकी सख्त सजा मिले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static