यूपी पुलिस के खिलाफ हल्ला बोलने की तैयारी में प्रियंका गांधी, कर सकती हैं ये बड़ा काम

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 11:42 AM (IST)

लखनऊः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी पुलिस के खिलाफ हल्ला बोलने की तैयारी कर रही हैं। यूपी में नागरिक संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिसिया कार्रवाई से नाराज प्रियंका गांधी दिल्ली के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में शिकायत कर सकती हैं। 

जानकारी के मुताबिक, NHRC में शिकायत करने के दौरान प्रियंका गांधी के साथ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, नेता प्रतिपक्ष आराधना मिश्रा, राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहेंगे।

बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस ने सरकार के इशारे पर यूपी पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं प्रियंका गांधी बिजनौर, मेरठ और वाराणसी में सीएए के विरोध प्रदर्शन में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने पहुंची थीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static