प्रियंका गांधी का बड़ा चुनावी वादा, कहा- सरकार बनने पर मुफ्त मिलेगा 10 लाख का इलाज

punjabkesari.in Monday, Oct 25, 2021 - 01:07 PM (IST)

लखनऊ: वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही समय शेष रह गया है, तो ऐसे में राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाए हुए हैं। इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बड़ा ऐलान किया है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना काल में और अभी प्रदेश में फैले बुखार में सरकारी उपेक्षा के चलते उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर हालत सबने देखी। 
PunjabKesari
उन्होंने आगे कहा कि सस्ते और अच्छे इलाज के लिए घोषणापत्र समिति की सहमति से यूपी कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि सरकार बनने पर ‘कोई भी हो बीमारी, मुफ्त होगा 10 लाख तक इलाज सरकारी’। यानी अगर यूपी कांग्रेस सरकार बनती है तो सभी बीमारियों के लिए सरकार 10 लाख का मुफ्त इलाज मुहैया कराएगी।

इससे पहले प्रियंका गांधी ने बाराबंकी में पार्टी की सात प्रतिज्ञाओं की घोषणा की. इस मौके पर उन्होंने ‘हम वचन निभाएँगे’ का नारा लांच किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल का बिजली का बिल माफ किया जाएगा और सभी उपभोक्ताओं का बिल आधा किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static