कृषि कानून वापस लेने पर प्रियंका गांधी का Retweet- 'देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया'

punjabkesari.in Friday, Nov 19, 2021 - 11:13 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 9 बजे देशवासियों को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानून वापस लेने का बड़ा ऐलान किया है। गुरुपर्व के अवसर के साथ ही किसानों की खुशी दोगुनी हो गई है। ऐसे में विपक्ष ने भी मोदी सरकार पर फैसले का स्वागत किया और साथ ही निशाना भी साधा है। इसी कड़ी में कांग्रेस कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। उनके इस ट्वीट को प्रियंका गांधी रीट्वीट किया है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि श के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया। अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो! जय हिंद, जय हिंद का किसान!
देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया। अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो!

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static