विज्ञापन पर उन्नाव रेप आरोपी की फोटो को लेकर प्रिंयका ने कसा तंज- BJP के दिल में अभी भी सेंगर का वास

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 12:35 PM (IST)

लखनऊः उन्नाव बलात्कार के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की फोटो स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के सरकारी विज्ञापन में छपने को लेकर विरोधी दलों ने तंज कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी वालों के दिल में अभी भी बलात्कार के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर का वास है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि CBI ने रिपोर्ट दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगा दी, लेकिन बीजेपी वालों के दिल में अभी भी बलात्कार के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर का वास है। बीजेपी के बड़े नेताओं का फोटो भी उनके साथ है, क्या उनसे कोई टिप्पणी आएगी? इससे पहले सपा और जनता दल (यू) के नेताओं ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आरोपी विधायक को बीजेपी और उसकी सरकार का परोक्ष समर्थन हासिल है।
PunjabKesari
बता दें कि, उन्नाव के एक समाचार पत्र में छपे इस विज्ञापन में सेंगर की तस्वीर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं की तस्वीर छपी है। विज्ञापन में सेंगर की बड़ी तस्वीर नीचे छपी है जबकि ऊपर बायें छोर पर मोदी की तस्वीर लगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static