महापुरुषों की प्रतिमा तोड़े जाने पर भड़कीं प्रियंका, कहा- ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले कायर

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 12:04 PM (IST)

लखनऊः कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने महात्मा गांधी और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने वाली घटनाओं को महापुरुषों का अपमान करार दिया है। उन्होंने कहा कि रात के अंधेरे में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोग कायर होते हैं।
PunjabKesari
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति को असामाजिक तत्वों ने तोड़ा। अब जालौन में महात्मा गांधी की मूर्ति को तोड़ा गया। मूर्ति तोड़ने वाले कायरों, जीवन में यही तुम्हारी उपलब्धि है कि रात के अंधेरे में छिपकर तुम देश के महापुरुषों का अपमान करने की कोशिश करते हो? मूर्तियों पर हमला करके इन महापुरुषों की महानता का एक अंश भी तुम हिला-डुला नहीं सकते।
PunjabKesari
बता दें कि, जालौन के गांधी इंटर कॉलेज परिसर में लगी राष्ट्रपिता की प्रतिमा को कुछ अराजक तत्वों ने खंडित कर दिया। वहीं घटना से गुस्साए कांग्रेसियों ने नई प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग को लेकर धरना दिया। फिलहाल पुलिस ने प्रिंसिपल की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static