वायनाड लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी, राहुल के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी सीट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2024 - 08:07 AM (IST)

यूपी डेक्स: कांग्रेस ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए मैदान में उतारा है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वाड्रा को वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने को मंजूरी दी है। गौरतलब है कि वाड्रा की वायनाड से चुनाव लड़ने की चर्चा लोकसभा में विपक्ष की नेता राहुल गांधी ने इस सीट से इस्तीफा देने के बाद से ही चल रही थी।

PunjabKesari

गांधी रायबरेली और वायनाड से चुनाव लड़े थे और दोनों जगह से चुनाव जीतने की बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपने परिवार के परंपरागत लोकसभा क्षेत्र रायबरेली का प्रतिनिधित्व करने का निर्णय लिया। इस सीट से  सोनिया गांधी चुनाव लड़ती रही हैं लेकिन 2024 के आम चुनाव में उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया जिसके बाद गांधी इस सीट से चुनाव लड़े और लोकसभा में पहुंचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static