प्रियंका गांधी ने CM योगी को लिखा पत्र, कोरोना को कंट्रोल करने के दिए ये सुझाव

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 01:10 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। यूपी सरकार लगातार इस महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए अथक प्रयास कर रही है। ऐसे में विपक्ष भी कोरोना के रोकथाम के लिए आगे आ रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कोरोना महामारी के प्रकोप को नियंत्रित करने के तरीके सुझाए हैं।
PunjabKesari
PunjabKesari

इन जिलों में हैं इतने पॉजिटिव मरीज
आगरा 89, लखनऊ 29, गाजियाबाद 25, नोएडा 63, लखीमपुर खीरी 4, कानपुर 9, पीलीभीत 2, मुरादाबाद 1, वाराणसी 9, शामली 17, जौनपुर 4, बागपत 5, मेरठ 43, बरेली 6, बुलंदशहर 8, बस्ती 8, हापुड़ 6, गाजीपुर 5, आजमगढ़ 4, अमरोहा में 5, फिरोजाबाद 11, हरदोई 2, प्रतापगढ़ 6, सहारनपुर 20, शाहजहांपुर 1, बांदा 2, महाराजगंज 6, हाथरस 4, मिर्जापुर 2, रायबरेली 2, औरैया 2, बाराबंकी 1, कौशांबी 2, बिजनौर 1, सीतापुर 10, प्रयागराज 1, मथुरा 2, बदायूं 1, रामपुर में 5 मुजफ्फरनगर 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static