साक्षी मलिक के घर जाना प्रियंका गांधी का निजी फैसला: बृजभूषण सिंह

punjabkesari.in Sunday, Dec 24, 2023 - 09:05 PM (IST)

गोण्डाः भारतीय कुश्ती महासंघ- (डब्लूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी साक्षी मलिक के बुलावे पर उनके घर जाना कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का व्यक्तिगत फैसला है।

PunjabKesari

खिलाड़ी राजनीति करते हैं या खेलते हैं ये उन पर निर्भरः बृजभूषण
उन्होने पहलवान बजरंग पुनियां द्वारा फुटपाथ पर पद्मश्री सम्मान रखने को भी उनका निजी फैसला करार देते हुये कहा खिलाड़ी राजनीति करते हैं या खेलते हैं ये उन पर निर्भर है। महिला पहलवान साक्षी मलिक के संन्यास पर कहा जो छूट गया वो छूट गया।

बृजभूषण शरण सिंह का करीबी होना कोई गुनाह नहीः संजय सिंह
वहीं, नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह नें कहा कि यह सच है कि वह निर्वतमान अध्यक्ष और सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी है मगर डमी नहीं है और करीबी होना कोई गुनाह नहीं है। पूर्व में बनारस कुश्ती संघ का अध्यक्ष रहा हूं।

PunjabKesari

पहलवानों के समर्थन में उतरी खापें
कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश और प्रवक्ता जगत सिंह रेटू ने कहा कि वे पहलवानों के साथ हैं तथा साक्षी मलिक के कुश्ती से संन्यास लेने और बजरंग पूनिया के पद्मश्री लौटाने के फैसले पर दोबारा विचार करने की अपील करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static