पूर्वांचल में पर्यटन का हब बनेगा गोरखपुर: जयवीर सिंह बोले- प्राचीन मंदिरों के विकास के लिए 45 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत
punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 03:02 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि गोरखपुर जल्द ही पूर्वांचल में पर्यटन का हब बन कर उभरेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के प्राचीन मंदिरों के आसपास पर्यटक सुविधाओं के विकास और सौंदर्यीकरण के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में गोरखपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित प्राचीन मंदिरों के विकास, सौंदर्यीकरण एवं मूलभूत सुविधाओं से संबंधित परियोजनाओं के लिए 45 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है। परियोजनाओं का उद्देश्य मंदिरों की भव्यता को पुनर्स्थापित कर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है।