त्रिलोक नाथ सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नए कुलपति का कार्यभार संभाला

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 02:29 PM (IST)

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में स्थित बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नए कुलपति के रूप में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के कुलपति प्रोफेसर त्रिलोक नाथ सिंह ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। बीर बहादुर सिंह पूर्वाचंल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजाराम यादव का कार्यकाल एक मई 2020 समाप्त हो गया था।

बता दें कि कोरोना संकट को देखते हुए प्रोफेसर का कार्यकाल तीन माह के लिए बढ़ा दिया गया था। उनका कार्यकाल एक अगस्त को समाप्त हो रहा है। जिसे देखते हुए नियमित कुलपति की नियुक्ति तक यहां के कुलपति का चार्ज गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के कुलपति प्रोफेसर त्रिलोक नाथ सिंह को दिया गया है। श्री सिंह यहां पर नए कुलपति नियुक्त होने तक कार्यभार देखेंगे । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramkesh

Related News

static