Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा समारोह की गवाह बनेंगी देश की प्रमुख हस्तियां

punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2023 - 01:30 AM (IST)

Ayodhya News: अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिये राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी समेत तीन हजार अति प्रतिष्ठित हस्तियों को आमंत्रण भेजा गया है।
PunjabKesari
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को पहले ही आमंत्रित किया जा चुका है। वहीं दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन और उद्योगपति मुकेश अंबानी सहित करीब सात हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है।

आमंत्रित लोगों में दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (भगवान राम) और देवी सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया के अलावा कारसेवकों के परिजनों को भी न्योता भेजा गया है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट ने सात हजार लोगों को एक सूची तैयार की है जिसमें तीन हजार अति प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल हैं। सिनेमा जगत से कंगना रनौत, अक्षय कुमार और सिंगर आशा भोंसले को बुलाया गया है। देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी और रतन टाटा को भी न्योता भेजा गया है। सूत्रों ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 50 देशों से एक-एक प्रतिनिधि को बुलाने का प्रयास है। 50 कारसेवक परिवार के लोगों को भी बुलाया गया है, जिन्होंने आंदोलन के दौरान जान गंवाई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static