यूपीः 11 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव का प्रचार आज होगा समाप्त

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 09:19 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों पर 21 अक्तूबर को होने वाले उपचुनाव का प्रचार आज शनिवार की शाम 6 बजे समाप्त हो जायेगा। मतदान 21 अक्तूबर को होगा और वोटो की गिनती 24 अक्तूबर को होगी । परिणाम भी उसी दिन घोषित कर दिये जायेंगे।

निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव वाले इलाके में केंद्रीय बल की तैनाती की है ताकि मतदान शांति पूर्ण ओर सुचारू तरीके से हो सके । इन 11 सीटों के लिये 110 प्रत्याशी मैदान में हैं । राज्य की जलालपुर,प्रतापगढ़,रामपुर,लखनऊ कैंट,गंगोह,मानिकपुर,बेल्हा,इग्लास,जैदपुर , गोविंदनगर और घोसी सीट पर उपचुनाव हो रहा है। 

इनमें से रामपुर और जलालपुर को छोड़ सभी सीटें भारतीय जनता पार्टी के पास थीं। रामपुर सदर सीट से जीते आजम खान लोकसभा के लिये चुने गये इसी तरह जलालपुर से जीते बहुजन समाज पार्टी के विधायक अकबरपुर सीट से लोकसभा के लिये चुने गये। घोसी सीट से जीते फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static