नोएडा में ‘देह व्यापार’ के अड्डे का भंडाफोड़,  होटल के कमरे से दो युवतियों सहित 3 हिरासत में

punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 08:52 PM (IST)

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले में ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार की सुबह देह व्यापार के कथित एक अड्डे का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से एक कथित ग्राहक तथा दो युवतियों को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बीटा-2 थाना के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह हमें सूचना मिली कि अंसल गोल्फ लिंक स्थित एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। उन्होंने बताया कि वहां पर छापा मारकर पुलिस ने शोएब नामक एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके कमरे में दो लड़कियां मौजूद थीं।

सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि शोएब ने दोनों लड़कियों को बुक करके देह व्यापार के लिए अपने पास बुलाया था। उन्होंने बताया कि तीनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static