गेस्ट हाउस में जिस्मफिरोशी का धंधा; मेन्यू की तरह युवतियों दिखाते, जो पसंद आए...परोसी जाती थीं ग्राहकों के सामने

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 05:37 PM (IST)

मथुरा: यूपी के मथुरा में दो गेस्टहाउस की आड़ में चल रहे देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस को इस जिस्मफिरोशी के धंधे की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने इन दो गेस्टहाउस में छापेमारी की और गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। छापेमारी के दौरान महिला रिसेप्शनिस्ट ने पुलिस को धमकाने वाले लहजे में कहा था कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई यहां घुस आने की, मालूम है हमारे मालिक कौन हैं। उसने पुलिस को रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस अधिकारी सीधे कमरों में घुस गए और जहां से 11 महिलाएं, संचालक और एक ग्राहक को पकड़ा था।

पहले पसंद कराते फिर ग्राहकों को सौंपते थे लड़कियां 
पुलिस जांच में कई खुलासे हुए है। यहां पर पहले लड़कियों को पसंद कराया जाता था और फिर उन्हें ग्राहकों को सौंपा जाता था। पकड़ी गई युवतियां यहां पर बुकिंग पर आती थी। पूछताछ में पता चला कि दलाल जीतू प्रति कस्टमर के हिसाब से महिलाओं को 600 रुपये देता था। 

इन जिलों की रहने वाली है पकड़ी गई युवतियां 
पुलिस पूछताछ में पता चला कि पकड़ी गईं महिलाएं दिल्ली, आगरा, मथुरा, सुल्तानपुर और हरियाणा की हैं। इन सभी युवतियों को जमानत पर छोड़ दिया गया है। जबकि गेस्ट हाउस संचालक दीपक खंडेलवाल और दलाल जीतू को जेल भेजा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static