नोएडा: NTPC दादरी के खिलाफ प्रदर्शन जारी, बुधवार को कलेक्ट्रेट पर घेराव करेंगे किसान
punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2022 - 04:19 PM (IST)

नोएडा: विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान परिषद के बैनर तले राष्ट्रीय तापविद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) दादरी के खिलाफ किसानों का धरना सोमवार को 8वें दिन भी जारी रहा और महापंचायत में बुधवार को कलेक्ट्रेट का घेराल करने का निर्णय लिया गया। एक किसान नेता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान में 8वें दिन भी एनटीपीसी दादरी में रसूलपुर तिराहे पर सर्वदलीय महापंचायत की गयी। पंचायत में विभिन्न किसान संगठनों के नेताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि एनटीपीसी से प्रभावित किसानों की समस्याओं को जिला प्रशासन समाधान कराये, अन्यथा बुधवार को किसान धरना स्थल से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पर घेराव करेंगे। भारतीय किसान परिषद के नेता अशोक चौहान ने कहा कि बार-बार मांग करने पर भी अब तक धरना स्थल पर महिलाओं के लिए सार्वजिक शौचालय और डॉक्टर व एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं की गई है। वहीं, रसूलपुर एनटीपीसी तिराहे पर एक नवंबर को प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए किसान नेताओं की रिहाई को लेकर विभिन्न किसान संगठन अब एकजुट होने शुरू हो गए हैं और विभिन्न किसान संगठनों ने इस प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है। प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा सहित 13 किसान नेताओं की रिहाई को लेकर सेक्टर-108 में किसान नेता सूबेराम भाटी के नेतृत्व में किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा। एनटीपीसी दादरी के लिए 1980 में जमीन का अधिग्रहण किया गया था।
किसानों का कहना है कि उस वक्त कुछ जमीन 10 रुपये की दर पर और कुछ जमीन 150 रुपये की दर पर अधिग्रहित हुई थी। उस समय करार किया गया था कि जो सुविधाएं और मुआवजा प्राधिकरण के द्वारा अन्य किसानों को दिया जाएगा, वह उन्हें भी मिलेगा। अब किसानों की मांग है कि उन्हें बढ़ा हुआ मुआवजा दिया जाए और क्षेत्र का विकास हो। इन मांगों को लेकर किसानों ने 31 अक्टूबर तक का समय दिया था और एक नवंबर से तालाबंदी का ऐलान किया था।