बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे उत्पीड़न को लेकर रामपुर में धरना, राष्ट्रपति के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 03:20 PM (IST)

रामपुर (रविशंकर): जनपद रामपुर में आज हिंदू समाज के लोगों ने पड़ोसी देश बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति महोदय ने नाम संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया है। रामपुर के अंबेडकर पार्क में काफी तादाद में हिंदू समाज के लोग एक जगह इकट्ठा हुए और विशाल धरना प्रदर्शन किया। बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के खिलाफ उत्पीड़न को लेकर राष्ट्रपति महोदय से उनकी सुरक्षा की मांग की और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी रामपुर एवं पुलिस अधीक्षक रायपुर को सौंपा है।

बांग्लादेश में हिंदू भाइयों की रक्षा को लेकर सरकार उठाए कदम
भारती महाराज शिव मंदिर रठौंडा महंत सोमानंद ने बताया,, देखिए आज धरना प्रदर्शन जिला रामपुर की पावन भूमि पर हुआ वह बांग्लादेश के खिलाफ और बांग्लादेश की सरकार के खिलाफ यह धरना प्रदर्शन हुआ वहां पर हमारे सनातनियों को हमारे हिंदुओं को एक टारगेट बनाया जा रहा है वहां हमारे साधु संतों को भी गिरफ्तार किया गया है उन्हें कारागार में डाला गया है तो हमारा साधु संत क्यों शांति से बैठेगा।

हिंदू बहन भाइयों के लिए अपनी भी देने को तैयार संत समाज 
अगर हमें बांग्लादेश के उन हिंदू बहन भाइयों के लिए अपनी जान भी देनी पड़ी तो हमारा संत समाज अपनी जान दाव पर लगा करके अपना रथ बहाने को तैयार है लेकिन बांग्लादेशियों को सबक सिखाने के लिए हमारा साधु संत एक हुआ है हमारा सनातन एक हुआ है मैं भारत सरकार से कहूंगा हमारे हिंदू भाइयों को वहां से सुरक्षित बचाया जाए ऐसा मैं राष्ट्रपति से भी आग्रह करूंगा कि वह वहां की सरकार से बात करें और हमारे हिंदुओं को सुरक्षित लाया जाए।

धरना में जनप्रतिनिधित्व भी हुए शामिल 
यह पूछे जाने पर की धरना प्रदर्शन में कौन-कौन से संगठन साथ में शामिल हुए? इस बार महाराज ने बताया,, हमारे साथ हिंदूवादी संगठन के तो सभी थे और हम संगठनों को महत्व नहीं देते हम एक हिंदुत्व को महत्व देते हैं साधु का जो चरित्र होता है कहते हैं साधु के लिए सब एक समान होता है हमारे जितने भी हिंदू संगठन है सब हमारे साथ हैं हमारे क्षेत्र के हमारे जिला के जितने भी प्रतिनिधित्व थे वह भी हमारे साथ आज इस धरना प्रदर्शन में शामिल हुए थे लेकिन जब तक संत आवाज नहीं उठाएगी जब तक हमारा हिंदू संगठन भी क्या कर पाएगा जब तक हम एक नहीं होंगे आज हम एक हुए हैं तो हमारी आवाज सुनी गई आज जिलाधिकारी महोदय स्वयं हमारे धरना प्रदर्शन में आए थे क्योंकि आज एकता थी हम लोगों के अंदर जब हम लोगों में एकता रहती है तभी कार्य होता है हम एकजुट रहेंगे तभी हम जीत पाएंगे।

इस विषय पर जिलाधिकारी रामपुर जोगिंदर सिंह ने बताया,, देखिए यह आज हिंदू संगठनों का प्रोग्राम था इनके द्वारा ज्ञापन देने का प्रोग्राम रखा गया था मेरे और पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा आज इनसे ज्ञापन प्राप्त किया गया है। इनकी मांगे हैं जो पड़ोसी देश बांग्लादेश है जो भी घटना चक्र हुआ है उसमे कही न कही माइनॉरिटी पर भी अत्याचार हुए हैं उसी को लेकर उनके कुछ बिंदु हैं उसी को लेकर इन्होंने सभा की थी इन्होंने जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया है। यह ज्ञापन इन्होंने राष्ट्रपति महोदय को लिखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static