नोएडा में एक युवक ने होटल में की आत्महत्या

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 03:28 PM (IST)

नोएडा (उप्र) 19 जनवरी (भाषा) जिले के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-53 स्थित एक होटल में ठहरे एक युवक ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि बागपत का अमित धामा (21) सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-53 स्थित एक होटल में रविवार रात ठहरने आया था। उसने अपने गांव के रहने वाले प्रिंस नाम के एक युवक के पहचान पत्र से कमरा ‘बुक’ कराया था।

एसीपी ने बताया कि सोमवार को अमित का शव कमरे में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि अमित ने देशी तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि युवक के पास से मिले फोन के जरिए उसके परिजन से सम्पर्क किया गया। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजन को सौंप दिया गया।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

static