किसानों को उनकी उपज का सही दाम सुनिश्चित करायें योगी : प्रियंका गांधी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 05:52 PM (IST)

लखनऊ, 11 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि वह संकट का सामना कर रहे किसानों को उनकी उपज का सही दाम सुनिश्चित करायें।

प्रियंका ने योगी को लिखे पत्र में कहा, '''' आपकी सरकार ने गन्ना की कीमत घोषित की। लेकिन उसमें एक रुपये की भी वृद्धि नहीं हुई है। जबकि उर्वरक की कीमत दोगुनी हो गयी है और बिजली की कीमत भी बढी है। किसानों की उपज की लागत बढ रही है लेकिन उनके उत्पाद का दाम नहीं बढ रहा है।''''
प्रियंका ने कहा कि इसी तरह धान की कीमत 1,850 रुपये प्रति कुंतल तय की गयी है लेकिन धान उगाने वाले किसान भी उचित दाम नहीं हासिल कर पा रहे हैं। उन्होंने योगी से कहा कि वह संकटग्रस्त किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य सुनिश्चित करायें।

उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा, ''''मैं मानती हूं कि आप सकारात्मक कदम उठाएंगे।''''
राज्य सरकार ने गन्ने का राज्य समर्थन मूल्य सामान्य किस्म के लिए 2019—20 पेराई सत्र में 315 रुपये प्रति कुंतल रखा है।

यह लगातार दूसरा वर्ष है जब योगी सरकार ने गन्ने की कीमत में बढोतरी नहीं की है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static