लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में मुजफ्फरनगर में 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 05:27 PM (IST)

मुजफ्फरनगर, 26 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में लॉकडाउन (बंद) के नियमों का उल्लघंन करने के आरोप में अब तक 50 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए देश भर में 21 दिन के बंद की घोषणा की गई है। इस बंद की शुरुआत 24 और 25 मार्च की मध्य रात्रि से हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने गुरुवार को बताया कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बुधवार को 10 मामले दर्ज किए गए।

उन्होंने कहा, ‘‘बंद के दौरान सड़क पर घूमते पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’
यादव ने कहा कि बंद के उल्लंघन के कारण 855 वाहन मालिकों पर जुर्माना किया गया और 97 वाहन जब्त किए गए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static