प्रियंका के सचिव ने योगी सरकार को लिखा पत्र : कहा, बसों को दें अनुमति

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 05:58 PM (IST)

लखनऊ, 19 मई (भाषा) प्रवासी श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए बसें उपलब्ध कराने के मामले पर उत्तर प्रदेश सरकार और कांग्रेस में जारी गतिरोध के बीच पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के सचिव ने राज्य सरकार को पत्र भेजकर सभी बसों को अनुमति देने का आग्रह किया है।
प्रियंका के निजी सचिव संदीप सिंह ने प्रदेश के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी को लिखे पत्र में उन्हीं के लिखे पत्र का जिक्र करते हुए कहा "आपने हमसे सभी बसें नोएडा और गाजियाबाद पहुंचाने का आग्रह किया। हम बसों को लेकर 3 घंटे से उत्तर प्रदेश की सीमा पर ऊंचा नागला में खड़े हैं लेकिन आगरा प्रशासन हमें अंदर घुसने नहीं दे रहा है।" उन्होंने कहा "हम एक बार फिर आपसे कहना चाहते हैं कि यह वक्त संवेदनशीलता दिखाने का है। आप तत्काल हमारी सभी बसों को अनुमति पत्र भेजिए ताकि हम आगे बढ़ सकें। उत्तर प्रदेश के लाखों श्रमिक भाई बहन परेशान हैं। हम सब मिलकर ही इस आपदा की चुनौती से निपट सकते हैं।" सिंह ने कहा "आप से निवेदन है कि श्रमिकों को राहत देने के लिए और इस स्थिति को खत्म करने के लिए प्रशासन को हमारा अनुमति पत्र भेजें ताकि हमारी बसें आगरा होते हुए गाजियाबाद और नोएडा तक पहुंच जाएं। उम्मीद है कि आप श्रमिकों के हित में यह कदम फौरन उठाएंगे।"

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static