ग्रामप्रधान के खिलाफ दर्ज मामला वापस लेने के लिए कहने पर दो गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 04:32 PM (IST)

मुजफ्फरनगर, 21 मई (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में पुरकाजी थानाक्षेत्र के गोधना गांव में अपने आप को उत्तर प्रदेश सरकार में सचिव बताकर थाना प्रभारी को ग्राम प्रधान के खिलाफ दर्ज मामले को वापस लेने के लिए कहने पर प्रधान के एक रिश्तेदार समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
पुरकाजी थाने के प्रभारी सुभाष गौतम ने आरोपियों की पहचान गोधना निवासी साद हसन और उसके दोस्त इरतजा के रूप में की।

थाना प्रभारी ने बताया कि हसन के फोनकॉल से उसकी (फोन की) प्रामाणिकता पर संदेह उत्पन्न हो गया और जांच में सामने आया कि यह गलत नंबर है।

उन्होंने बताया कि फिर धाराओं 419 और 420 के तहत दोनों के विरूद्ध बहरूपिया बनकर ठगने और धोखा देने का मामला दर्ज किया गया और वे गिरफ्तार कर लिये गये।

गौतम ने बताया कि पुलिस ने ग्राम प्रधान अफसार अली और 22 अन्य को जमीन के किसी विवाद को लेकर दो गुटों के बीच झड़प में कथित संलिप्तता को लेकर 18 मई को गिरफ्तार किया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static