उत्तर प्रदेश के शामली में नियमों का उल्लंघन कर मस्जिद में जमा होने पर 52 लोग गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 04:12 PM (IST)

मुजफ्फरनगर, 27 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश शामली जिले में कोविड-19 नियमों का उल्लंघन कर जुमे की नमाज अदा करने के लिये मस्जिद में जमा होने पर 52 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यहां यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी यशपाल धामा ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए राज्य में धार्मिक स्थलों पर पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर पाबंदी है, इसलिये उन्हें गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि घटना कैराना कस्बे में हुई।

धामा ने कहा कि कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static