गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 लागू कराने के लिए सघन जांच, 1,745 वाहनों का चालान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2020 - 11:42 PM (IST)

नोएडा, 29 जुलाई (भाषा) जनपद गौतम बुद्ध नगर में लागू धारा 144 तथा लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने बुधवार को सघन जांच की।

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते जनपद गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 तथा लॉकडाउन जारी है।
उन्होंने बताया कि बुधवार को पुलिस ने सघन जांच के तहत 4,608 वाहनों की जांच की। 1,745 वाहनों का चालान काटा गया है, जबकि आठ वाहनों को सीज किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने 2,01,600 रुपये शमन शुल्क के रूप में वसूला है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि पुलिस 200 जांच बिंदुओं पर 24 घंटे बैरियर लगाकर जांच कर रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static