नोएडा में एक नवजात मिला, अस्पताल में भर्ती कराया गया

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 03:36 PM (IST)

नोएडा, 16 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के सेक्टर-104 स्थित एक सोसाइटी में शुक्रवार की सुबह एक नवजात मिला।
पुलिस ने बताया कि सोसाइटी की दसवीं मंजिल पर रखे एक बैग से एक नवजात मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने ‘चाइल्ड हेल्पलाइन’ को सूचित कर दिया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि बच्चे के माता-पिता कौन हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static