पति की हत्या के आरोप में पत्नी गिरफ्तार, दो नाबालिग बेटियों को भी पुलिस ने पकड़ा

punjabkesari.in Saturday, Oct 31, 2020 - 04:15 PM (IST)

नोएडा, 31अक्‍टूबर (भाषा) नोएडा थाना सेक्टर 24 पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या के मामले में उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में उसकी दो नाबालिग बेटियों को भी पकड़ा है।
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के मोरना बस स्टैंड के पास रहने वाले अनिल कुमार (50) का शव शुक्रवार सुबह उसके घर पर चारपाई पर मिला था।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घटना की जांच की तो पता चला कि अनिल की गला दबाकर हत्या की गई है, और उसके सिर पर भी वार किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी पिंका देवी ने बताया कि उसका पति आए दिन उसके और उसकी नाबालिग बेटियों के साथ मारपीट करता था और कई बार वह हिंसक रूप से उनके ऊपर धारदार हथियार से भी हमला कर चुका था।

उन्होंने बताया कि महिला के अनुसार घटना वाले दिन भी अनिल ने अपनी पत्नी व बेटियों के साथ मारपीट की थी।
उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान ही मां बेटियों ने अनिल के ऊपर हमला कर दिया तथा चुन्नी से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही उसकी बच्चियों को भी पकड़ा है।

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चुन्नी तथा लोहे की रॉड भी बरामद कर ली है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static