गौतमबुद्ध नगर जिले में लापता दो सगी बहनों का पता लगाने के लिए प्रयास तेज

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 05:37 PM (IST)

नोएडा, पांच नवम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के रबूपुरा थाना क्षेत्र के उपरावली गांव से लापता हुई दो सगी बहनों का पता लगाने के लिए पुलिस ने प्रयासों को तेज कर दिया है।

थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि दोनों छात्राएं घर से नाराज होकर मुंबई चली गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस उनका पता लगाने का प्रयास कर रही है और पुलिस को इस मामले में अहम सुराग हाथ लगा है।

गौरतलब है कि उपरावली गांव में रहने वाली बीसीए की 19 वर्षीय छात्रा तथा 14 वर्षीय उसकी छोटी बहन 26 अक्टूबर से लापता है। छात्राओं के परिजनों ने उनके अपहरण की आशंका जताते हुए रबूपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static