राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण में कुछ सुधार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 11, 2020 - 10:17 PM (IST)

नोएडा, 11 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बुधवार को वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत महसूस की गई।
अधिकारियों के अनुसार मंगलवार की रात हवा की गति में तेजी आने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण कम हुआ है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ऐप समीर के अनुसार बुधवार सुबह दिल्ली में प्रदूषण की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 391 दर्ज किया गया जबकि गाजियाबाद में यह 390 रहा। फरीदाबाद में 351, ग्रेटर नोएडा में 327, नोएडा में 340 रहा।

बुधवार शाम चार बजे गाजियाबाद में औसत एक्यूआई 360 दर्ज किया गया जबकि ग्रेटर नोएडा में 340, फरीदाबाद में 327, नोएडा में 309 और गुरुग्राम में 288 दर्ज किया गया।

वायु प्रदूषण पर काबू के लिए नोएडा प्राधिकरण ने भीड़ भाड़ व वाहनों की बहुलता वाले सड़कों पर ‘एंटी स्मॉग गन’ लगाने का फैसला लिया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा के उन सभी सड़कों पर यह गन लगेगी जहां वाहनों का भारी दबाव रहता है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static