पराली जलाने के कारण किसानों पर जुर्माना, कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार कार्यालय परिसर में फेंका कचरा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 05:25 PM (IST)

मुजफ्फरनगर, 25 नवंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर में एक और किसान पर पराली जलाने के कारण जुर्माना लगाया गया और वायू प्रदूषण नियंत्रण के उपायों के विरोध में बीकेयू कार्यकर्ताओं ने खतौली के तहसीलदार कार्यालय परिसर में पराली फेंक दी।
अतिरिक्त जिलाधिकारी अमित सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले के सिकंदरपुर गांव के किसान अशोक कुमार पर मंगलवार को 2,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

सिंह ने कहा कि कुमार से पहले जिले में 37 और किसानों पर पराली या कचरा जलाने को लेकर जुर्माना लगाया गया है।

उन्होंने कहा कि पराली जलाने पर किसानों से जुर्माने के रूप में अब तक कुल 38,500 रुपये मिले हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि पराली जलाने की वजह से किसानों पर जुर्माना लगाने के खिलाफ बढ़ते आक्रोश के बीच भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को खतौली तहसीलदार के कार्यालय परिसर में फसल अवशेष और कचरा फेंक दिया।

संगठन के मंडल महासचिव राजू अहलावत के नेतृत्व में बीकेयू कार्यकर्ता तहसीलदार कार्यालय में धरने पर भी बैठ गए।

उन्होंने कहा, हालांकि, जिला अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद धरना बंद हो गया था ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static