आगरा में ट्रक से टकराकर बस गढ्डे में गिरी, एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 08:41 PM (IST)

आगरा,17 जनवरी (भाषा) आगरा में रविवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर इकतारा गांव के पास कोहरे के चलते एक बस के ट्रक से टकराकर गढ्डे में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा पांच लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह लखनऊ से दिल्ली जा रही एक बस आगे चल रहे एक ट्रक से टकरा गयी और अनियंत्रित होकर गढ्डे में जा गिरी। इस हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गयी और पांच यात्री घायल हो गए।
डौकी थाने के पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गया और बचाव कार्य शुरू किया गया।

उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static