केंद्रीय कर चोरी मामले में प्रभात जर्दा फैक्टरी की मालिक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 08:41 PM (IST)

नोएडा, 20 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा में 56 करोड़ रुपये की कथित आयकर चोरी के मामले में गिरफ्तार प्रभात जर्दा फैक्टरी की मालिक छाया देवी को मेरठ की एक अदालत ने बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

नोएडा के सेक्टर 62 स्थित केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) की कर अपवंचन शाखा के प्रमुख ऋषिकेश सिंह ने बताया कि सीजीएसटी नोएडा की टीम को करोड़ों रुपए की आयकर चोरी के संबंध में जानकारी मिली थी।
सिंह ने बताया कि देवी पर 56 करोड़ रुपये की आयकर चोरी का आरोप है। मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद उन्हें मेरठ की एक अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static