नोएडा में नहर के पास मिला एक व्यक्ति का शव

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 02:36 PM (IST)

नोएडा (उप्र) 21 जनवरी (भाषा) जिले के रबूपुरा थाना क्षेत्र के चाचूरा गांव में नहर के पास बुधवार देर रात 60 वर्षीय एक व्यक्ति का शव पुलिस को बरामद हुआ।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि रबूपुरा थाना क्षेत्र के चाचूरा गांव में नहर के पास बुधवार देर रात 60 वर्षीय एक व्यक्ति का शव पुलिस को मिला। शव पर चोट के निशान भी हैं।

उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रवक्ता ने बताया कि प्राथमिक जांच में व्यक्ति के सड़क हादसे में मारे जाने का संदेह है। वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को यहां पर फेंक दिया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News

static