उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 323 नए मामले, चार और मरीजों की मौत

punjabkesari.in Monday, Jan 25, 2021 - 03:32 PM (IST)

लखनऊ, 23 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो गई जबकि 323 नए मामले आये है।

इसके साथ ही राज्य में अबतक कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 8, 609 हो गई है जबकि प्रदेश में अबतक कुल 5,98,445 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है।

अपर मुख्‍य सचिव चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 323 नए मामले सामने आये और इसी अवधि में 513 लोगों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से छुट़टी दे दी गई।

उन्‍होंने बताया कि अब तक 5,82,506 संक्रमितों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर भेजा गया है।

प्रसाद के मुताबिक राज्‍य में इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्‍या 7,330 है जिनमें 2,319 लोग गृह पृथक-वास में और 647 लोग निजी चिकित्सालयों में अपना उपचार करा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि बाकी उपचाराधीन मरीजों का इलाज सरकारी अस्‍पतालों में चल रहा है।
उन्‍होंने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 से स्‍वस्‍थ होने की दर बढ़कर 97.34 प्रतिशत हो गयी है।
प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार को केवल एक दिन में कुल 1.22 लाख से ज्‍यादा नमूनों की जांच की गयी और अब तक कुल 2. 69 करोड़ से ज्‍यादा नमूनों की जांच की गयी है।

अपर मुख्‍य सचिव ने बताया कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड टीका लगाया जा रहा है और बीते शुक्रवार को 1.01 लाख से ज्‍यादा स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया है।

उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह से प्रत्येक बृहस्पतिवार व शुक्रवार टीकाकरण किया जायेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News

static